[ad_1]
Dengue Vs Chikungunya : डेंगू और चिकनगुनिया दोनों ही मच्छरों के काटने से फैलने वाली खतरनाक बीमारियां हैं, जो मौसमी रूप से अपना प्रकोप दिखाती रहती हैं. भारत में इन दोनों वायरल बीमारियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं.बारिश के मौसम में मच्छरों की संख्या में वृद्धि के साथ ही इन बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ गया है. भले ही दोनों ही मच्छरजनित बीमारियां हैं, लेकिन इनके कारण, लक्षण और गंभीरता में काफी अंतर है. डेंगू आमतौर पर चिकनगुनिया की तुलना में कहीं अधिक गंभीर साबित हो सकता है. आइए जानते हैं दोनों के बीच अंतर और इनसे बचाव के उपायों के बारे में…
चिकनगुनिया और डेंगू दोनों ही मच्छर-जनित संक्रामक रोग हैं, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलते हैं. एडीज एजिप्टी नामक मच्छर से डेंगू के संक्रमण की संभावना अधिक होती है, जबकि एडीज अल्बोपिक्टस मच्छर से चिकनगुनिया वायरस के प्रसार की सम्भावना ज्यादा रहती है. परंतु, ये दोनों प्रकार के मच्छर चाहे एडीज एजिप्टी हो या एडीज अल्बोपिक्टस, चिकनगुनिया और डेंगू दोनों ही बीमारियों के प्रसार में सक्षम होते हैं.
डेंगू और चिकनगुनिया में अंतर
- डेंगू और चिकनगुनिया दोनों ही मच्छर के काटने से फैलने वाले वायरल बुखार हैं लेकिन इनके कारण वाले वायरस अलग-अलग हैं. डेंगू फ्लेविविरिडे परिवार के फ्लेविवायरस के कारण होता है जबकि चिकनगुनिया टोगाविरिडे परिवार के अल्फावायरस से होता है.
- हाल के वर्षों में डेंगू की तुलना में चिकनगुनिया कम खतरनाक है लेकिन चिकनगुनिया से होने वाला जोड़ों का दर्द कई सालों तक रह सकता है.
- डेंगू के लक्षण संक्रमण के 3-4 दिन बाद शुरू होते हैं और दवाओं व आराम से करीब 3-4 हफ्तों में कम हो जाते हैं. दूसरी ओर, चिकनगुनिया के लक्षण बुखार की अचानक शुरुआत के 2-4 दिन बाद शुरू हो जाते हैं और कई हफ्तों या महीनों तक रह सकते हैं.
- चिकनगुनिया में शुरुआती लक्षणों में बुखार, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, आँखों का संक्रमण व लाल दाने पाए जाते हैं. जबकि डेंगू में पहले बुखार, जोड़ों का दर्द, आँखों का दर्द व लाल दाने दिखते हैं.
- चिकनगुनिया में शरीर व हाथों पर लाल दाने होते हैं, डेंगू में बांहों व चेहरे पर पाए जाते हैं.
- चिकनगुनिया में जोड़ों का दर्द हाथ, कलाई, पैरों व तलवों में होता है. डेंगू में यह दर्द कंधों व घुटनों में अनुभव किया जाता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
Source link